• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Beijing
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2017 (00:11 IST)

चीन में भीषण भूस्खलन, 10 शव बरामद, 100 लोग लापता

चीन में भीषण भूस्खलन, 10 शव बरामद, 100 लोग लापता - Beijing
बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत के एक पर्वतीय गांव में एक भीषण भूस्खलन के बाद बचावकर्मियों ने रविवार को हजारों टन मलबा हटाया और कम से कम 10 लोगों के शव निकाले, वहीं 100 अन्य अब भी लापता हैं जिनके जीवित होने की संभावना बहुत कम है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक तिब्बत और कियांग स्वायत्त प्रांत अबा के उप प्रमुख शु झीवेन ने बताया कि 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 100 अन्य लापता हैं।

मौके पर राहत कार्य का नेतृत्व कर रहे स्टेट काउंसिलर वांग योंग ने लापता लोगों को बचाने, घायलों का इलाज करने और हताहतों की संख्या में कमी लाने के लिए सभी कोशिशें किए जाने की मांग की है। इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि 15 लोग मारे गए हैं लेकिन मृतकों की संख्या घटकर 10 हो गई है। राहत और खोज अभियान पूरी रात चलता रहा।

घटनास्थल पर मौजूद भूगर्भ विशेषज्ञों ने कहा कि मलबे में दबे लोगों के जीवित बचे होने के अवसर कम हैं। राहतकर्मी खोजी कुत्तों की मदद से जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन मलबे में दबे लोगों के जीवित होने के कोई नए संकेत नहीं दिखे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में भारतीय समुदाय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन