कैफे हमले से जुड़े 11 आतंकवादी मारे गए
ढाका। बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने ढाका के कैफे पर 1 जुलाई के हमले के संबंध में, जिसमें 22 लोगों की मौत हुई थी, शनिवार को 11 आतंकवादियों को मार गिराया। 1 जुलाई के हमले में जिन लोगों की मौत हुई थी उनमें अधिकांश विदेशी थे।
शनिवार को मारे गए 11 आतंकवादी जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य बताए जाते हैं। बांग्लादेश के गृहमंत्री असादुज्जमा खां ने बताया कि 11 आतंकवादी ढाका के बाहरी इलाकों में सुरक्षा बलों के 3 छापों में मारे गए। सुरक्षा बलों ने यह छापा उनके छिपने के ठिकानों पर मारा।
7 आतंकवादी एक ही स्थान पर मारे गए। उनके बारे में सूचना पुलिस ने दी। सुरक्षा बलों ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षा बलों की जवाबी गोली में सभी आतंकवादी मारे गए। शेष 4 आतंकवादी दो अन्य छापों में मारे गए।
ढाका के 1 जुलाई के हमले के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार तक 3 दर्जन से अधिक आतंकवादियों को उनके छिपने के ठिकानों पर छापा मारकर मार गिराया है। (वार्ता)