सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका-तालिबान शांति समझौता : अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की होगी वापसी
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (12:42 IST)

अमेरिका-तालिबान शांति समझौता : अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की होगी वापसी

Donald Trump | अमेरिका-तालिबान शांति समझौता : अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की होगी वापसी
दोहा। अमेरिका और तालिबान बहुप्रतीक्षित शांति समझौते पर शनिवार को दोहा में हस्ताक्षर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस समझौते के तहत दोनों शत्रुओं के बीच चरमपंथ खत्म करने के बदले अफगानिस्तान से हजारों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाए जाने पर सहमति बनी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगान लोगों से नया भविष्य बुनने के मौके का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से 18 साल के लंबे संघर्ष के खत्म होने की उम्मीद है।
 
उन्होंने हस्ताक्षर कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर कहा कि अगर तालिबान और अफगान सरकार अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर पाते हैं तो हम अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ सकेंगे और अपने सैनिकों को घर वापस ला पाएंगे।
ट्रंप ने कहा कि वे संधि पर हस्ताक्षर के लिए विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को भेज रहे हैं और रक्षामंत्री मार्क एस्पर काबुल सरकार के साथ अलग से घोषणा-पत्र जारी करेंगे। उम्मीद है कि इस समझौते से काबुल सरकार और तालिबान के बीच संवाद होगा और अगर यह बातचीत सार्थक रहती है तो अफगान युद्ध अंतत: समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
प्रयागराज के दिव्यांग महाकुंभ में पीएम मोदी, 26791 दिव्यांगों को बांटे उपकरण, बने 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड