शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America warns Turkey
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जनवरी 2019 (10:34 IST)

अमेरिका की चेतावनी, कुर्द लड़ाकों पर हमला हुआ तो तुर्की को कर देंगे आर्थिक रूप से तबाह

अमेरिका की चेतावनी, कुर्द लड़ाकों पर हमला हुआ तो तुर्की को कर देंगे आर्थिक रूप से तबाह - America warns Turkey
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को तुर्की को चेतावनी दी कि यदि वह सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के मद्देनजर कुर्द लड़ाकों पर हमला करता है तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उसने कुर्द लड़ाकों से भी अंकारा को न उकसाने की अपील की।


ट्रंप ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने की दिसंबर में घोषणा की थी। तुर्की ने अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों की सुरक्षा की शर्त पर बलों की वापसी संबंधी ट्रंप की योजना पर नाराजगी जताई थी। ट्रंप ने ट्वीट किया कि कुर्द बलों पर हमला करने पर तुर्की को आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे।

उन्होंने लिखा कि इसी तरह हम यह भी नहीं चाहते कि कुर्द अंकारा को उकसाएं। सीरिया में आईएस के खिलाफ अमेरिका नीत अभियान का जमीनी स्तर पर कुर्द बहुल सीरियन डेमोक्रेटिक बल (एसडीएफ) नेतृत्व करता है।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी की इस टिप्‍पणी को शहनवाज हुसैन ने बताया दुखद...