बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America, Storm Florence, Warning
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (16:41 IST)

अमेरिका पर मंडराया फ्लोरेंस का खतरा, लोगों को चेतावनी

America
फाइल फोटो

मियामी। अमेरिका के पूर्वी तट तक पहुंच चुके तूफान 'फ्लोरेंस' के सोमवार तक और खतरनाक होने के आसार हैं। देश के नेशनल हरिकेन सेंटर ने लोगों से तैयारी करने का अनुरोध किया है। एनएचसी ने रविवार रात जारी परामर्श में कहा कि संभावना है कि सोमवार तक फ्लोरेंस बेहद तेजी से शक्तिशाली तूफान में तब्दील हो जाएगा और ऐसे आसार हैं कि यह बृहस्पतिवार तक बेहद खतरनाक प्रचंड तूफान बना रहेगा।

पूर्वानुमान लगाने वालों ने बताया कि उनके तूफान खोजी विमानों ने पाया है कि 'फ्लोरेंस' मजबूत होता जा रहा है। उत्तर एवं दक्षिण कैरोलिना और वर्जिनिया राज्यों ने पहले ही आपातकाल की घोषणा कर दी है, ताकि तेजी से तैयारियां करने में मदद मिल सके।

आशंका है कि ये राज्य फ्लोरेंस की चपेट में आ सकते हैं। दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने अपने राज्य में आपातकाल की घोषणा जारी करते हुए कहा कि यह तूफान बहुत शक्तिशाली है और इसका मार्ग इतना अनिश्चित है कि कोई खतरा नहीं मोल लिया जा सकता।
ये भी पढ़ें
बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी फिसला