गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 6.3 magnitude earthquake hits southern Iran
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 जुलाई 2022 (10:00 IST)

दक्षिणी ईरान में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, 5 लोगों की मौत, 44 घायल

दक्षिणी ईरान में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, 5 लोगों की मौत, 44 घायल - 6.3 magnitude earthquake hits southern Iran
तेहरान। दक्षिणी ईरान में शनिवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया जिसके कारण 5 लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य लोग घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि भूकंप का केंद्र राजधानी से करीब 1,000 किलोमीटर दक्षिण में स्थित साएह खोश गांव में था। गांव के पास बचाव दल तैनात किए गए हैं। होरमोजगान प्रांत के इस गांव में करीब 300 लोग रहते हैं।
 
इलाके में तड़के भी भूकंप बाद के झटके महसूस किए गए जिससे कई इमारतें और बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। चैनल ने बताया कि भूकंप कई पड़ोसी देशों में भी महसूस किया गया। इस इलाके में हालिया सप्ताह में भूकंप के कई मामूली झटके आ चुके हैं। इससे पहले नवंबर में 6.4 और 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी।
 
ईरान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। ऐतिहासिक शहर बाम में 2003 में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 26,000 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 2017 में पश्चिमी ईरान में आए 7 तीव्रता के भूकंप में 600 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 9,000 से अधिक घायल हो गए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला के पेट से निकाला गया 15 किलोग्राम का ट्यूमर, कई महीनों से परेशान थी महिला