सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 4 day workweek system will be implemented in many countries
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जून 2022 (12:08 IST)

कई देशों में लागू होगा 4-डे वर्कवीक सिस्टम, सप्ताह में 3 दिन की रहेगी छुट्टी

कई देशों में लागू होगा 4-डे वर्कवीक सिस्टम, सप्ताह में 3 दिन की रहेगी छुट्टी - 4 day workweek system will be implemented in many countries
कई देशों में 4 दिन काम और 3 दिन की छुट्टी के फॉर्मूले पर काम हो रहा है। ऐसे में अब ब्रिटेन पूरे वेतन के साथ 4-डे वर्कवीक सिस्टम के साथ प्रयोग कर रहा है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले हजारों लोगों की भागीदारी देखी जा रही है।
 
छोटा वर्कवीक सिस्टम दिसंबर तक 6 महीने के लिए कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी और कल्याण को मापेगा। लगभग 70 कंपनियां इसका हिस्सा बन गई हैं। इसमें ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों के साथ-साथ अमेरिका के बोस्टन कॉलेज के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे।
 
4-डे वीक कैंपेन ने एक बयान में कहा गया है कि इसमें पूरे यूके में स्थित और 30 से अधिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 3,300 से अधिक वर्कर्स को अपने पूर्व प्रोडक्टिविटी के 100 फीसदी को बनाए रखने की प्रतिबद्धता के बदले में 80% समय के लिए अपने भुगतान का 100% वेतन मिलेगा।
ये भी पढ़ें
नवसारी में पीएम मोदी ने दी 3000 करोड़ के प्रोजक्ट्स की सौगात, बताया क्या है गुजरात का गौरव