Last Modified: लंदन ,
गुरुवार, 13 सितम्बर 2012 (15:22 IST)
32,000 वर्ष पुराने उल्कापिंड की प्रदर्शनी
ब्रिटेन में गिरे सबसे बड़े उल्कापिंड को पहली बार यहां लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया है। यह उल्कापिंड 32,000 साल पुराना है।
करीब 1.6 फुट लंबे और 90 किग्रा वजन वाले इस उल्कापिंड को कम से कम 80 साल पहले पुरातत्वविदों ने एक मकान के बाहर पड़ा पाया था।
डेली मेल की खबर में कहा गया है कि इस उल्कापिंड को पहली बार सलिसबरी एंड साउथ विल्टशर म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया है।
यह उल्कापिंड 1900 के दशक से विल्टशर के विल्सफोर्ड कम लेक के समीप लेक हाउस के सामने पड़ा था। लेक हाउस बैली परिवार का था। उन्होंने 1991 में जब एक संगीतज्ञ स्टिंग को लेक हाउस बेचा तो यह उल्कापिंड नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम को सौंप दिया।
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि यह उल्कापिंड 32,000 साल पहले धरती पर गिरा था और ब्रिटेन में अब तक पाए गए किसी भी दूसरे उल्कापिंड से बड़ा है। (भाषा)