• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :लंदन , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (12:01 IST)

2010 की सबसे सेक्सी महिलाएँ

पेनेलोप क्रूज
PR
गर्भवती पेनेलोप क्रूज और नताली पोर्टमैन ने एंजेलीना जोली और जेनिफर एनिस्टन को पछाड़कर 2010 की सबसे सेक्सी महिलाओं का क्राउन पहना।

इंटरनेट पर कराए गए इस पोल को जीतने वाली 37 साल की क्रूज 8 महीने की गर्भवती हैं, वहीं पोर्टमैन ने हाल ही में घोषणा की कि वह जल्द ही माँ बनने जा रही हैं।

PR
फैनडैंगो वेबसाइट द्वारा कराए गए इस ऑनलाइन पोल में 29 साल की पोर्टमैन को पुरुषों ने 2010 की फिल्मों में सबसे सेक्सी महिला चुना और स्पेनी क्रूज को महिलाओं ने चुना।

वेबसाइट के इस पोल में पुरुषों ने जॉनी डेप और र्यान रेनोल्ड्स को 2010 की फिल्मों का सबसे सेक्सी मर्द माना जबकि महिलाओं की नजर में डेप सरताज थे और उनके बाद नंबर था रॉबर्ट डाउनी जूनियर का। (भाषा)