मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. दस बजे होगा जैक्सन का अंतिम संस्कार
Written By भाषा

दस बजे होगा जैक्सन का अंतिम संस्कार

अमेरिका
अमेरिका में ‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन के अंतिम संस्कार के अवसर पर 16 प्रमुख टेलीविजन चैनल सजीव प्रसारण कर सकते हैं।

अगर ऐसा हुआ तो 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण के बाद यह साल का सबसे बड़ा टीवी चैनलों का आयोजन होगा। गौरतलब है कि 50 वर्षीय जैक्सन की मौत 25 जून को हृदयाघात से हो गई थी।

जैक्सन का अंतिम संस्कार स्टेपल सेंटर में भारतीय समयानुसार रात दस बजे होगा। इसमें जैक्सन के परिवारजनों सहित उनके लाखों प्रशंसकों के मौजूद होने की उम्मीद है।

जैक्सन के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रूप जैनिफर हडसन, मारिया कैरे, स्टीव वंडर, उसर, जॉन मेयर, लाइनल रिची समेत मार्टिन लूथर किंग 3 आदि के भाग लेने की उम्मीद है।

इस कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए अमेरिकी मीडिया ने बड़े स्तर पर तैयारियाँ की हैं। इसको संभालने के लिए वहाँ के सबसे बेहतरीन ऐंकरों को चुना गया है। दुनियाभर में करीब 88 सिनेमाघर इस आयोजन का सजीव प्रसारण करने को तैयार हैं।