• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. माइकल जैकसन और मैडोना के बाद नरेंद्र मोदी
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (08:55 IST)

माइकल जैकसन और मैडोना के बाद नरेंद्र मोदी

narendra modi in madison square garden
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन पर भाषण देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।  यहां उनकी प्रस्तुति की भव्यता और लोगों में उनके प्रति जुनून के चलते मोदी भी अंतरराष्ट्रीय गायकों एवं फिल्म स्टारों की उस लंबी सूची में शामिल हो गए जिनकी प्रस्तुति आज भी याद रखी जाती है।
narendra modi
नरेंद्र मोदी भी रविवार को अंतरराष्ट्रीय गायकों एवं फिल्म स्टारों की उस लंबी लेकिन विशिष्ट सूची में शामिल हो गए जिन्होंने यहां मैडिसन स्क्वायर गार्डन में अपनी प्रस्तुति दी है।
 
मैडिसिन स्क्वायर गार्डन को एमएसजी और ‘द गार्डन’ नाम से भी जाना जाता है और वह मैनहट्टन के बीचोंबीच एक बहुद्देश्यीय इनडोर मंच है।
 
यह स्थल सदाबहार बैंड ‘बीएटल्स’ और एलविस प्रेसले से लेकर पॉप किंग माइकल जैक्सन और मैडोना तक मनोरंजन उद्योग की कई जानी मानी हस्तियों की मेजबानी कर चुका है।
 
मोदी इस स्थल पर संबोधन करने वाले शायद किसी देश के पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हैं। मैडिसन स्क्वायर गार्डन दस सबसे महंगे स्टेडियमों में एक है जो अब तक बने हैं। इसकी शुरुआत 11 फरवरी 1968 में हुई थी। (भाषा)