शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By राजेश पांडेय
Last Updated :इस्लामाबाद (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:38 IST)

हाथी की अनोखी भूख!

हाथी की अनोखी भूख! -
भूख लगने पर इंसानों का गुस्सा होना और गुस्से में आकर कुछ भी करना तो आम बात है, लेकिन पाकिस्तान में लाहौर के एक चिड़ियाघर में एक हाथी ऐसा भी है जो समय से खाना न मिलने पर गुस्से में आकर अपनी देखरेख करने वाले कर्मचारी की उसी के डंडे से पिटाई करने लगता है।

'डेली टाइम्स' में आज प्रकाशित एक खबर के मुताबिक हाथी के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था कर पाने में नाकाम चिड़ियाघर प्रबंधन ने अपने एकमात्र हाथी सूजी के खाने के लिए दान देने की अपील की है।

खबर के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि जब भी सूजी को समय पर खाना नहीं दिया जाता है तो वह अपनी देखरेख करने वाले कर्मचारी के डंडे को ही अपनी सूंड में फँसाकर उसे मारने लगता है। चिड़ियाघर प्रबंधन को उम्मीद है कि उनकी अपील पर कोई परोपकारी व्यक्तिया स्कूल सूजी को अपना लेगा और इसके खाने की व्यवस्था करेगा।

चिड़ियाघर के निदेशक युसूफ पॉल ने कहा कि सूजी को खिलाने के लिए हमारे पास पर्याप्त धन नहीं है और इसका खर्च भी हमारे बजट से कहीं अधिक है।