भले ही फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बैकहम व उनकी पत्नी विक्टोरिया बैकहम बड़े दिन की छुट्टियों में कितने ही मशगूल क्यों न हों, मगर इसमें भी उन्होंने अपने प्रशंसकों को बड़े दिन व नए साल की शुभकामनाएँ भेजने का मौका निकाल ही लिया है।
हाल ही में अपने एक ब्लॉग में विक्टोरिया ने उनके सभी प्रशंसकों को बड़े दिन की छुट्टियों व नए साल के आगमन की ढेर सारी बधाइयाँ दी हैं। साथ ही इस ब्लॉग में विक्टोरिया ने प्रशंसकों को उनके प्यार व सहयोग के लिए खुलकर धन्यवाद दिया है।
ब्लॉग में विक्टोरिया ने लिखा है कि मैं अपने हर प्रशंसक का तहेदिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने हर समय मुझे सहयोग दिया। मैं सभी प्रशंसकों को अपने व अपने परिवार की ओर से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ देना चाहती हूँ।
वहीं दूसरी ओर डेविड ने अपने ब्लॉग में अमेरिकी प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए माना कि वे अमेरिका में जहाँ भी गए, उनके प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया और इसके लिए वे अपने प्रशंसकों के शुक्रगुजार हैं।