• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

क्यूरियोसिटी ने देखी मंगल पर एक संदिग्ध रोशनी

क्यूरियोसिटी ने देखी मंगल पर एक संदिग्ध रोशनी -
FILE
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर को मंगल के आकाश में एक अजीब-सी सफेद रोशनी नाचती हुई दिखी है। इसके अलावा क्यूरियोसिटी द्वारा भेजी गई तस्वीरों में आकाश में दिखने वाले चार धब्बे भी दिखाई पड़े हैं। उड़नतश्तरियों (यूएफओ) को पहचानने वाले लोगों का दावा है कि ये धब्बे दरअसल एलियन्स (दूसरे ग्रह के वासी) के अंतरिक्षयान हैं, जो अंतरिक्ष में मानव के कदमों पर नजर रख रहे हैं।

नासा के क्यूरियोसिटी द्वारा मंगल की सतह से भेजी गई ये तस्वीरें फिलहाल एक पहेली बनी हुई हैं। हालांकि नासा और फोटोग्राफी के विशेषज्ञों का कहना है कि यह और कुछ नहीं, कैमरे के लेंस पर लगे कुछ दाग ही हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार नासा ने तो अब तक इन संदिग्ध दृश्यों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

क्यूरियोसिटी द्वारा भेजी गई तस्वीरों में इन संदिग्ध धब्बों की पहचान यूट्यूब के यूजर स्टीफन हैनर्ड ने की। हैनर्ड ‘एलियन डिस्कलोजर यूके’ नामक समूह के सदस्य हैं। नासा की वेबसाइट पर ये तस्वीरें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। हैनर्ड ने इस रोशनी का रहस्य सुलझाने के लिए तस्वीरों पर कई फिल्टरों का इस्तेमाल किया। (भाषा)