शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. indian railway longest railway station name
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (12:27 IST)

ये है भारत का सबसे लम्बे नाम वाला रेलवे स्टेशन, नाम पढ़ने से पहले छूट जाती है ट्रेन, आप भी बोल कर देखिए

ये है भारत का सबसे लम्बे नाम वाला रेलवे स्टेशन, नाम पढ़ने से पहले छूट जाती है ट्रेन, आप भी बोल कर देखिए - indian railway longest railway station name
Indian railway longest railway station name: भारत में रेलवे स्टेशनों की संख्या लाखों में है। हर स्टेशन की अपनी एक कहानी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जिसका नाम इतना लंबा है कि उसे बोलना किसी के लिए भी आसान नहीं है? यह स्टेशन है "वेंकटनरसिंहराजूवारीपेटा" (Venkatanarasimharajuvaripeta), जो भारत का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन है. इस नाम में कुल 28 अक्षर हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं. इस स्टेशन का नाम इतना लंबा है कि इसे याद रखना तो बहुत दूर, इसे ठीक से बोलना भी कई लोगों के लिए मुश्किल होता है।

कहाँ स्थित है यह स्टेशन?
यह स्टेशन आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित है। इसका पूरा नाम इतना लंबा होने के कारण, इसे याद रखना और बोलना काफी मुश्किल है। 

इस स्टेशन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
  • ट्रेन का टिकट: इस स्टेशन का टिकट बुक करते समय, लोग अक्सर इस नाम को लिखने में गलती कर देते हैं।
  • स्थानीय लोग: स्थानीय लोग इस स्टेशन का नाम आसानी से बोल लेते हैं, क्योंकि वे यहां रहते हैं और इस नाम के आदी हो चुके हैं।
  • पर्यटकों के लिए आकर्षण: यह स्टेशन पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र है। लोग यहां आकर इस स्टेशन का नाम बोलने की कोशिश करते हैं।
भारत में अन्य लंबे नाम वाले स्टेशन
वेंकटनरसिंहराजूवारीपेटा के अलावा भी भारत में कुछ अन्य स्टेशन हैं जिनके नाम काफी लंबे हैं। जैसे कि पुराची थलाइवर डॉक्टर एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नई सेंट्रल)।

भारत में कई अनोखे रेलवे स्टेशन हैं और वेंकटनरसिंहराजूवारीपेटा उनमें से एक है। इसका लंबा नाम इसे अन्य स्टेशनों से अलग बनाता है। हालांकि, इस स्टेशन का नाम बोलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह एक रोचक तथ्य है जो हमें भारतीय रेलवे के बारे में और जानने के लिए प्रेरित करता है।