शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Ava Louise, Instagram, Old Rich Man for Dating,
Written By
Last Updated : रविवार, 24 अक्टूबर 2021 (13:50 IST)

बेटी डेटिंग के लिए ढूंढ रही थी बूढ़ा अमीर मर्द, वेबसाइट पर मिल गए खुद के ‘शुगर डैडी’!

बेटी डेटिंग के लिए ढूंढ रही थी बूढ़ा अमीर मर्द, वेबसाइट पर मिल गए खुद के ‘शुगर डैडी’! - Ava Louise, Instagram, Old Rich Man for Dating,
आजकल ऑनलाइन डेटिंग ने सब गड़बड़ कर दिया है। कौन कहां टकरा जाए, कुछ कह नहीं सकते। एवा लुइस नाम की लड़की के साथ ऐसा ही कुछ हादसा हुआ।

एवा एक बूढ़े और अमीर मर्द की तलाश कर रही थी, इसके लिए उसने एक डेटिंग वेबसाइट का सहारा लिया। लेकिन उसकी यह रोमांटि‍क खोज एक हादसे में तब तब्‍दील हो गई जब बेटी का सामना उसके खुद के पिता से ही हो गया।

एवा लुइस 22 साल की हैं। वो शुगर डैडी डेटिंग वेबसाइट पर अपने लिए एक अमीर बूढ़े मर्द की तलाश में थी, तभी उनके सामने उनके अपने पिता की प्रोफाइल आ गई और वो दंग रह गई।

एवा लुइस ने बताया है कि कैसे डेटिंग वेबसाइट पर उनके साथ ये अजीब वाक्या हुआ। उन्होंने टिकटॉक वीडियो में बताया है कि ये बेहद परेशान करने वाला अनुभव था। एवा बताती है कि वो खुद अमीर मर्दों को डेट करने वाली इस वेबसाइट का इस्तेमाल करती हैं, ताकि उन्हें महंगे गिफ्ट मिल सकें, लेकिन उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि यहां उनके पिता उन्हें मिल जाएंगे। ये चौंका देने वाला खराब अनुभव था।

विदेशों में बूढ़े अमीर मर्द अपने से छोटी उम्र की लड़कियों को डेट करने का शौक रखते हैं और इसके लिए बाकायदा वेबसाइट्स भी बनाई गई हैं। बूढ़े मर्द और कम उम्र लड़की के बीच के डेटिंग रिलेशन को ही शुगर डैडी डेटिंग कहते हैं। लड़कियां ऐसे रिश्तों में महंगे गिफ्ट्स और अच्छी लाइफस्टाइल के लिए आती हैं। एवा लुइस भी इसी मकसद से इस डेटिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करती हैं।

दरअसल, ऐसा कई लोगों के साथ हो रहा है। एक यूज़र ने बताया कि उसे ऐसी वेबसाइट पर उसके सौतेले चाचा मिले थे तो किसी ने बताया कि उसे अपने स्कूल टीचर मिल गए थे। एवा पहले भी शुगर डैडी वेबसाइट को लेकर अपने अनुभवों के चलते चर्चा में रह चुकी हैं। साल 2019 में Vice चैनल से बात करते एवा ने बताया था कि कॉलेज से ही वो ऐसी वेबसाइट पर हैं। वे सिर्फ ऐसी डेट्स को अहमियत देकर उन्हें खुश करती हैं, जबकि किसी तरह के फिजिकल रिलेशन में नहीं जातीं।
ये भी पढ़ें
मैच से पहले विराट कोहली के ट्वीट पर घमासान, आपस में भिड़े भारत-पाक फैंस