• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. सबसे आलसी चोर, चोरी कर वहीं सो गया!
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 सितम्बर 2014 (15:24 IST)

सबसे आलसी चोर, चोरी कर वहीं सो गया!

आलसी चोर
फ्लोरिडा। चोर को चौकन्ना होना जरूरी है वरना वह आसानी से गिरफ्त में आ जाएगा। लेकिन अगर चोर, चोरी करने के बाद उसी घर में नींद लेने लगे तो आप इसे क्या कहेंगे। फ्लोरिडा में एक चोर को आलसीपन बहुत महंगा पड़ा।  

फ्लोरिडा के एक घर में चोरी करने के लिए घुसा डियोन डेविस चोरी करने के बाद नींद झपकी मारने लगा। उसकी झपकी ने उसे हवालात पहुंचा दिया।

झपकी मारने की लालच ने डेविस को हवालात में पहुंचा दिया। डेविस पर नींद का नशा ऐसा चढ़ा कि चोरी के गहनों के साथ उसी घर में घटों सोता रहा जहां उसने चोरी की थी। चोरी करने के बाद घर से बाहर निकलने से पहले वह आराम करने के लिए बिस्तर पर लेट गया।

सुबह घर की साफ-सफाई करने के लिए आई नौकरानी ने जब घर में गहनों के साथ एक अनजान आदमी को देखा तो पुलिस को सूचना दी।  आलसी डेविस पुलिस के आने के बाद भी सोता रहा।  पुलिस ने गहनों के साथ सोते हुए फोटो खींची पर उसकी नींद नहीं खुली। डेविस को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने डेविड को सबसे आलसी चोर के खिताब से नवाजा। (एजेंसियां)