चलती ट्रेन में चढ़ रही थी महिला, RPF कांस्टेबल की तत्परता से बची जान (वीडियो)
इंदौर। इंदौर में एक महिला ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। महिला का पैर उदयपुर ट्रेन में सवार होने के प्रयास में फिसल गया था जिससे वह गिर पड़ी। वहां मौजूद पति और अन्य लोगों ने उसे तत्काल ऊपर खींच लिया जिससे वह चपेट में आने से बच गई।
हर्ष चौहान (आरपीएफ निरीक्षक) से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम 5.30 बजे की है। पति और बच्चे के साथ महिला उदयपुर ट्रेन में सवार होने आई थी तभी ट्रेन चल दी।
बच्चे को महिला ने अपने पति को दिया और ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में उसका पैर फिसल गया। RPF कांस्टेबल ने वहां मौजूद यात्रियों की मदद से उसे बचा लिया। महिला को कोई चोट नहीं लगी है।