रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Unique wedding procession with coolers in indore
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 16 जून 2023 (00:29 IST)

अनोखी शादी! इंदौर में कूलरों के साथ निकली बारात

Unique wedding
Unique wedding procession in indore: इंदौर के एक होटल मालिक ने अपनी शादी में शामिल मेहमानों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए बारात में चलित कूलरों का इंतजाम किया। इस अनूठी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
राजबाड़ा क्षेत्र में एक होटल चलाने वाले सुधांशु रघुवंशी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इंदौर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मेरी बारात में शामिल मेहमानों को गर्मी से परेशानी न हो और वे आराम से नृत्य कर सकें, इसलिए मैंने बारात में ट्रॉली पर चलने वाले 11 बड़े कूलरों का इंतजाम किया था।
 
उन्होंने बताया कि शहर में 7 जून को निकली उनकी बारात ने करीब 1.5 किलोमीटर का रास्ता तय किया और इसमें करीब 400 मेहमान शामिल हुए।
 
रघुवंशी ने बताया कि जब उनकी बारात राजबाड़ा चौराहे से गुजरी, तो किसी स्थानीय व्यक्ति ने अपने घर की छत से इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें
चक्रवात बिपरजॉय के कारण गुजरात में भारी बारिश, पानी में फंसी बकरियों को बचाने में पिता-पुत्र की मौत