बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. tributes paid to the brave martyred soldiers in galvan valley
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (20:48 IST)

गलवान घाटी के वीर शहीदों को सिल्वर ऑक्स कॉलोनी रहवासियों ने दी श्रद्धांजलि

गलवान घाटी के वीर शहीदों को सिल्वर ऑक्स कॉलोनी रहवासियों ने दी श्रद्धांजलि - tributes paid to the brave martyred soldiers in galvan valley
इंदौर। लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प में देश की रक्षा करते हुए 20 भारतीय जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। सिल्वर ऑक्स कॉलोनी रहवासियों ने इन 20 वीर जांबाजों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जवानों की शहादत को याद करते हुए कॉलोनी के रहवासी कवि प्रदीप नवीन ने कहा कि कोई भी सेना अगर पीछे से करती है फायर तो वह कहलाती है कायर जबकि भारतीय सेना ऐसा कभी नहीं करती है बल्कि आमने-सामने की लड़ाई में विश्वास करती है।
 
सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के रहवासी और सीजीएसटी एंव सेंट्रल एक्साइज के सुप्रिटेंडेंट शरद कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी सेना के जांबाज जवानों ने वीरता का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन के 40 से ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।

उन्होंने कहा कि हमें जवानों की शहादत पर गर्व है। उन वीर जवानों के परिवार पर विपदा में हम उनके साथ हैं। चीन में निर्मित किसी भी सामान का उपयोग न करने की कॉलोनीवासियों ने शपथ ली। साथ ही स्वदेशी माल का उपयोग करने के नारे भी लगाए।

शरद कुमार शर्मा ने कहा कि गत दिनों हमारी कॉलोनी के जागरूक रहवासियों ने 1.51 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में दिए थे और गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

नरेन्द्र शर्मा, बडेरिया बंधु, मदनलाल विश्वकर्मा, केदार जांभेकर, झाला, राठौर, पावगी, मण्डपे, अजित जैन, चौहान, जोशद्वय, सिसोदिया, वैद्य, अडकर, दलवी सहित अनेक महिलाओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कोरोना काल को देखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।