गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Transport worker murdered in Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (09:34 IST)

ट्रांसपोर्टर ने सुबह जताई हत्या की आशंका, रात को गुंडों ने ली जान

ट्रांसपोर्टर ने सुबह जताई हत्या की आशंका, रात को गुंडों ने ली जान - Transport worker murdered in Indore
इंदौर। इंदौर के लोहा मंडी इलाके में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने वाले सचिन शर्मा की 5 गुंडों ने मंगलवार की रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। ट्रांसपोर्टर और हमलावर दोनों ही परदेशीपुरा निवासी हैं। संचालक ने मंगलवार दोपहर में ही पुलिस को शिकायत कर दी थी कि उसे गुंडों ने धमकी दी है कि 'तुझे कभी भी मार देंगे।' लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
 
मंगलवार सुबह जब सचिन ट्रांसपोर्ट ऑफिस जा रहा था तब गुंडे शाहरुख ने रोककर उसे हत्या की धमकी दी थी। इसकी रिपोर्ट करने सचिन समेत तीनों भाई परदेशीपुरा थाने पहुंचे थे। पुलिस ने आवेदन लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इसके बाद तीनों भाई काम पर चले गए थे। सचिन जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित लोहा मंडी में खाचरौद गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर काम करता था।
 
इस शिकायत के कुछ ही घंटों बाद रात में गुंडों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। जूनी इंदौर पुलिस से मिली जानकारी के मृतक का नाम सचिन शर्मा (36) निवासी गली नंबर-6 परदेशीपुरा है। उसके भाई जितेंद्र ने बताया कि हत्या करने वाले गुंडे लाल गली निवासी शाहरुख, मोहसिन, राहुल टुंडा, पंकज व अन्य हैं।
 
रहवासियों ने मकान तोड़ने की मांग की : इस हत्याकांड के बाद रहवासियों ने हत्यकांड के आरोपियों पर सख्त सजा की मांग करते हुए उनके मकान तोड़े जाने की मांग की है। उन्होंने शव रोककर रास्ता रोके जाने की तैयारी कर ली थी लेकिन क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला के हस्तक्षेप के बाद शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा के दौरान 'जय-जय सियाराम' और 'अपराधियों के मकान तोड़ो' के नारे लगाए गए।
 
इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यहां पूरे इलाके में बल तैनात है। 
इस मामले में लीपापोती करते हुए पुलिस ने कहा कि एक आरोपी पंकज को पकड़ लिया गया है। बुधवार दोपहर आरोपियों के घर पर लोगों ने पथराव कर दिया।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले- हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं, भाजपा भ्रष्टाचारियों का (Live Updates )