गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. There will be a holiday in schools in Indore tomorrow
Last Updated :इंदौर , शनिवार, 24 अगस्त 2024 (01:17 IST)

इंदौर में आज स्‍कूलों में रहेगा अवकाश

इंदौर में आज स्‍कूलों में रहेगा अवकाश - There will be a holiday in schools in Indore tomorrow
There will be a holiday in schools in Indore tomorrow : कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 24 अगस्त शनिवार यानी आज जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में (कक्षा 12वीं तक) अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से बारिश को देखते हुए सतर्कता का आह्वान किया है।
खबरों के अनुसार, इंदौर में आज सुबह से ही कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जलजमाव हो गया। जगह-जगह चैंबर चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो सकी। कई प्रमुख चौराहों पर जलजमाव और यातायात जाम हो गया।

भारी बारिश की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने निगम कंट्रोल रूम पहुँचकर निगम के फील्ड अमले तथा यातायात विभाग के अधिकारियों से शहर की वस्तुस्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वहीं मौसम विभाग ने भी लोगों को बारिश के दौरान सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि घरों से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेनी चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए। अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रह सकती है।