• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Student hanged himself in Indore
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (12:08 IST)

इंदौर में छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, सब इंस्पेक्टर से था परेशान...

इंदौर में छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, सब इंस्पेक्टर से था परेशान... - Student hanged himself in Indore
इंदौर। इंदौर में बुधवार को बीए फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आरोप है कि छात्र को एक पुलिस सब इंस्पेक्टर अक्सर धमकाता था। हाल ही में सब इंस्पेक्टर ने छात्र को थाने ले जाकर उसके साथ मारपीट भी की थी।

खबरों के अनुसार, छात्र की आत्महत्या का यह मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के विजयश्री नगर का है, जहां रहने वाले बीए फर्स्ट ईयर के छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में एक पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर पर आरोप है कि वह छात्र को अक्‍सर धमकाता था।

हालां‍कि खबर यह भी है कि छात्र की किसी युवती से दोस्ती थी और सब इंस्पेक्टर खुद को युवती का चाचा बताता था। यही कारण है उसे छात्र और युवती का मिलना पसंद नहीं था। सब इंस्‍पेक्‍टर पर आरोप है कि उसने छात्र को थाने ले जाकर मारपीट भी की थी। वह छात्र को एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य झूठे मुकदमे दर्ज कराने की भी धमकी देता था।

छात्र के भाई का दावा है कि उसके भाई ने मोबाइल में सुसाइड नोट छोड़ा है। हालां‍कि पुलिस ने किसी भी सुसाइड नोट के मिलने से इनकार किया है और मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है। छात्र की आत्‍महत्‍या के कारण का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। 
ये भी पढ़ें
रूस-यूक्रेन संकट के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट