गुरुवार, 22 जनवरी 2026
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Seven vehicles collided at Manpur Bheru Ghat in Indore
Last Updated : शनिवार, 10 जनवरी 2026 (14:48 IST)

इंदौर के मानपुर भेरू घाट में 7 वाहन टकराए, उड़ते हुए कार पर चढ़ी पिकअप, कई घंटों से यातायात रूका

manpur accident
इंदौर के महू में 6 वाहन आपस में टकरा गए। ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए। हादसा मानपुर भेरू घाट पर शनिवार सुबह हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट की ढलान पर उतरते के दौरान पहले ट्रॉला और कार की टक्कर हुई। फिर पीछे से आ रहे ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए। एक पिकअप वाहन उड़ते हुए कार पर जा गिरा।

हादसे के बाद मुंबई-आगरा स्टेट हाईवे कुछ देर के लिए बंद रहा। मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने बताया कि वाहनों में टक्कर हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
Edited By: Navin Rangiyal