गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Rape of female cleaner in mall
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (11:34 IST)

शॉपिंग मॉल में महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म, कर्मचारी गिरफ्तार

शॉपिंग मॉल में महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म, कर्मचारी गिरफ्तार - Rape of female cleaner in mall
Indore Rape Case: इंदौर के एक शॉपिंग मॉल (shopping mall) में एक महिला सफाईकर्मी (female sweeper) के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप के आरोप में पुलिस ने निजी कम्पनी के 26 वर्षीय एक अफसर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी।
 
महिला पुलिस थाने की प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि 35 वर्षीय महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में चिरंजीव सतनात निवासी हावड़ा (बंगाल) (26) को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पीड़िता एक निजी कंपनी में उसके मातहत काम करती है।
 
तिवारी ने बताया कि महिला सफाईकर्मी जब 25 सितंबर को काम के लिए शॉपिंग मॉल गई तो आरोपी ने उसे जेंट्स टॉयलेट में बुलाकर उसके साथ कथित रूप से रेप किया। तिवारी के अनुसार पीड़िता शादीशुदा है और उसका 1 बच्चा भी है। तिवारी ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 (दुष्कर्म) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हमास पर टूट पड़ीं इनबल लिबरमैन, इसराइली महिला सैनिक ने 25 आतंकियों को मारकर किबुत्ज को बचाया