इंदौर : पुलिस ने फरार जीतू सोनी पर घोषित किया 10 हजार रुपए का इनाम
इंदौर। पुलिस-प्रशासन ने संझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी की तलाश के लिए 4 टीमों का गठन किया है। पुलिस ने जीतू सोनी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। एक शिकायत के आधार पर इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी, उसके बेटे अमित और निखिल के खिलाफ मारपीट और लूट का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। जीतू-अमित और परिवार के अन्य सदस्यों पर कुल 6 केस दर्ज किए हैं। माय होम से पुलिस ने बाहरी प्रदेशों की 67 महिलाओं और युवतियों को रेस्क्यू किया था।
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक मानव तस्करी के ही मामले में माय होम होटल मैनेजर जे. वरप्रसाद राव को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस छापे में सोनी के यहां से 20 से ज्यादा कोरे स्टाम्प मिले हैं, जिन पर लोगों के साइन हैं। इतनी ही नोटरियां भी जब्त की गई थीं। मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार जीतू सोनी के बेटे अमित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है।
माय होम, बेस्ट वेस्टर्न से जब्त 5 सैंपल की जांच भी खाद्य विभाग कर रहा है। जीतू-अमित और परिवार के अन्य सदस्यों पर कुल 6 केस दर्ज हो चुके हैं।
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में हनी ट्रैप मामलों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई। शनिवार को जीतू सोनी की ओर से एक हार्ड डिस्क सरेंडर की गई थी, उसे हाई कोर्ट ने जांच के लिए एसआईटी को सौंप दिया है। कोर्ट ने एसआईटी को चार सप्ताह में दूसरी स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।