गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Minor hanged from car and dragged for 3 kilometers
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (10:19 IST)

Indore : लड़की को कट मारने पर विवाद, कार से लटकाकर 3 KM तक घसीटा

Minor dragged after hanging from car
Indore Crime News : बुधवार रात को शहर में एक लड़की को कार से कट मारने का विवाद इतना बढ़ा कि कार सवार युवक एक नाबालिग को कार से लटकाकर 100 की स्पीड़ में गाड़ी दौड़ाते हुए 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस बीच वह चीखता-चिल्लाता रहा। बाद में उसे एक सूनसान जगह पर छोड़ा।
 
खबरों के अनुसार, पुलिस के मुता‍बिक, आरोपी नाबालिग के दोस्तों को कट मारकर निकले थे और वह उन्हें समझाने गया था। कार का कांच खुला होने के कारण वह उस पर हाथ टिकाकर खड़ा हो गया। इसी बीच ड्राइवर ने अचानक कार का कांच चढ़ा दिया और तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते हुए 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।
 
नाबालिग को आरोपियों ने निरंजनपुर चौराहा से देवास नाका होते हुए निपानिया से एडवांस एकेडमी के पास जाकर छोड़ा। बाद में नाबालिग के दोस्तों ने घटना का वीडियो पुलिस को दिखाया। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि शहर में रात के समय हो रही गुंडागर्दी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कुछ ही घंटों में बेकार हो जाएगा 2000 का नोट, जल्द करें यह काम