रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore got the title of the smartest city of the country at the hands of President Murmu.
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (12:40 IST)

राष्‍ट्रपति मुर्मू के हाथों इंदौर को मिला देश के सबसे स्मार्ट शहर का खिताब

Smart city Indore
Smart city Indore : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज इंदौर में आयोजित स्मार्ट सिटी की नेशनल कॉन्फ्रेंस में इंदौर सहित 15 से ज्यादा शहरों को स्मार्ट सिटी के पुरस्कार वितरित किए। इंदौर सांसद, महापौर, कलेक्टर, कमिश्नर और स्मार्ट सिटी सीईओ ने लिया यह पुरस्कार।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर विशेष विमान से इंदौर पहुंचने के बाद वे इंदौर के विजयनगर में स्‍थित ब्रिलियंट कन्वेंशन पहुंचीं। इसके पहले गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर विमानतल पर राष्ट्रपति मुर्मू का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और अगवानी की। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे।

बता दें कि इंदौर के आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर 30 से ज्यादा शहरों के मेयर व सीईओ के अलावा प्रदेशभर से जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

सबसे स्‍मार्ट इंदौर : बुधवार को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर सहित 15 से ज्यादा शहरों को स्मार्ट सिटी के पुरस्कार वितरित किए। छह श्रेणी में अवार्ड जीतने वाले इंदौर को देश के सबसे स्मार्ट शहर का खिताब दिया गया। यह अवार्ड इंदौर में बुधवार को हुए स्मार्ट सिटी की नेशनल कॉफ्रेंस में दिए गए।

आयोजन में राष्‍ट्रपति के अलावा राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी समारोह में शामिल हुए। राज्य शासन की ओर से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा देवी अहिल्या विमानतल पर राष्ट्रपति का स्वागत और अगुवाई की।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
बिहार में 'ठाकुर' पर बवाल, भाजपा विधायक नीरज बबलू बोले- पटककर तोड़ देता मुंह