• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Jennifer Nathaniel lauds Operation Sindoor
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (17:45 IST)

पहलगाम हमले में पति को खोने वाली महिला बोली, उन 4 आतंकवादियों का भी किया जाए खात्मा

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद इस महिला ने यह बात कही।

Jennifer Nathaniel
Operation sindoor : पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली इंदौर (मध्यप्रदेश) (Indore Madhya Pradesh)) की एक महिला जेनिफर नथानियल (Jennifer Nathaniel) ने भारतीय सशस्त्र बलों के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को बुधवार को उचित करार दिया। इस महिला ने जोर देकर कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल उन 4 दहशतगर्दों का भी खात्मा किया जाना चाहिए जिन्होंने उसके पति की जान ली थी। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद इस महिला ने यह बात कही।ALSO READ: ऑपरेशन 'सिंदूर' - PM मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम रख शहीदों की पत्नियों के बलिदान को दी सलामी
 
नथानियल की विधवा जेनिफर नथानियल ने 'ऑपरेशन सिंदूर'  की प्रशंसा की : दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के सुशील नथानियल (58) शामिल थे। नथानियल की विधवा जेनिफर नथानियल (54) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि जो हुआ, वह सही हुआ। लेकिन उन चारों (पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल 4 दहशतगर्द) का भी खात्मा किया जाना चाहिए।
 
पति की मौत के शोक में डूबी महिला ने कहा कि इन चारों ने वह काम किया है, जो एक जानवर भी नहीं करता। मुझे बस इसका हिसाब चाहिए और इन लोगों को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। इन चारों को भी मरना चाहिए। नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर आलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे। वे अपनी पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा (35) और बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) के साथ कश्मीर घूमने गए थे।ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए नेता, भारतीय सेना पर जताया गर्व
 
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल सुशील नथानियल के छोटे भाई विकास कुमरावत ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के 'ऑपरेशन सिंदूर' से उनके मन को संतोष मिला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अंजाम दी जा रहीं आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भारत सरकार का यह कदम सराहनीय है।

कुमरावत ने यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के अभियान को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया जाना उन महिलाओं के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार की संवेदनशीलता दर्शाता है जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta