रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Firing on bike rider in Indore
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 नवंबर 2021 (14:26 IST)

पहले रोका और हालचाल पूछे फिर दाग दीं दनादन 5 गोलियां

पहले रोका और हालचाल पूछे फिर दाग दीं दनादन 5 गोलियां - Firing on bike rider in Indore
इंदौर। इंदौर में हमले का एक विचित्र मामला सामने आया है। दरअसल, इंदौर से धरमपुरी की ओर जा रहे एक व्यक्ति को बदमाशों ने रोका और फिर हालचाल पूछे, इसके बाद उस पर दनादन गोलियां दाग दीं। 
 
पीड़ित करामत खान पिता बाबू खान ने बताया कि वह इंदौर से धरमपुरी की ओर अपनी बाइक पर जा रहे थे तभी अंकुर रिहेब पास 2 लोगों ने उन्हें रोका। पहले उन्होंने हालचाल पूछा फिर अचानक पांव गोलियां दाग दीं। 

धरमपुरी स्थित अंकुर रिहैब सेंटर के पास सोलसिंदा सड़क पर रहने वाले करामत खान पर दो नकाबपोश लोगों ने जानलेवा हमला किया। करामत ने बताया कि पीले कपड़े से मुंह ढके हुए 2 लोगों ने उनको अंकुर रिहैब सेंटर के पास पहलवान कहकर रोका और हालचाल पूछे।
 
करामत कुछ समझ पाते इसके पहले ही बाइक सवार लोगों ने उन पर बंदूक तान दी और दनादन एक के बाद एक 5 फायर कर दिए। पीड़ित करामत खान के पैर में 3 गोलियां लगी हैं। उसके बाद मौका देख बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए।
 
करामत ने धरमपुरी पुलिस चौकी पर फोन से सूचना दी, जहां मौके पर सांवेर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मामले में पीड़ित करामत ने शनिवार सुबह बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और गोली चलाने वालों को वह नहीं जानता है। वहीं मामले में सांवेर थाना प्रभारी मोहन मालवीय के अनुसार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों को खोजने की कोशिश की जा और मामले की जांच जारी है।