शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. fire in indore biaora bus
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 10 जून 2023 (08:54 IST)

इंदौर से ब्यावरा जा रही बस में आग, बाल-बाल बचे यात्री

fire in bus : इंदौर से ब्यावरा जा रही एक बस में शिप्रा थाने के पास शुक्रवार को आग लग गई। धुंआ देख बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह बस से उतरकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
 
ड्राइवर ने बस के बोनट धुंआ निकलता देख गाड़ी रोकी और यात्रियों को नीचे उचारा। इसके बाद जब बोनट खोला गया। आग की लपटे दिखाई दी। देखते ही देखते इन लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
 
कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी थी। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद कुछ देर तक यातायात बाधित रहा।
ये भी पढ़ें
मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, गोडसे आक्रांता नहीं सपूत