शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. DSP beats neighbour, video viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (21:58 IST)

कार पर मिट्टी गिरने से भड़के DSP, पड़ोसी से की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कार पर मिट्टी गिरने से भड़के DSP, पड़ोसी से की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - DSP beats neighbour, video viral
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस के एक DSP का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह इंदौर में अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं।
 
कनाड़िया थाने के प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर उनके पड़ोसी संदीप विज के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
जमरे ने बताया कि शर्मा, पुलिस के लोकायुक्त दस्ते की उज्जैन इकाई में तैनात हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि डीएसपी की कार और घर पर विज के घर से कचरा गिरने को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच शनिवार को विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि कनाड़िया थाने को विज की ओर से डीएसपी के खिलाफ अब तक शिकायत नहीं मिली है।
 
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डीएसपी और विज सड़क पर एक-दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें तौलिया पहनकर झगड़ा कर रहे शख्स को डीएसपी बताया जा रहा है।
 
इस बारे में पूछे जाने पर जमरे ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और इसके आधार पर उचित कदम उठाया जाएगा। फिलहाल इस मामले में डीएसपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
 
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग की स्वास्थ्य सचिव से अपील, तेज हो 5 राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम