मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Art Exhibition
Written By

इंदौर में मिक्स मीडिया आर्ट एक्जीबिशन, आर्टिस्ट हैं जिल मिश्रा...

इंदौर में मिक्स मीडिया आर्ट एक्जीबिशन, आर्टिस्ट हैं जिल मिश्रा... - Art Exhibition
दिनांक 25 और 26 दिसंबर 2021 को कैनेरी फाइन आर्ट गैलरी, इंदौर में एक मिक्स मीडिया आर्ट एक्जीबिशन होने जा रही है।
 
 इस एक्जीबिशन की आर्टिस्ट हैं जिल मिश्रा

दोपहर 11.30 से शाम 7.30 तक यह प्रदर्शनी सभी कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।
 
आर्टिस्ट जिल की ज्यादातर कृतियां प्रकृति से प्रेरित हैं और प्रकृति के ही खूबसूरत रंग समेटे हुए हैं।