मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Ranjit Hanuman Mandir Prabhatpheri
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (11:18 IST)

धूमधाम से निकली रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी, दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

धूमधाम से निकली रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी, दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु - Ranjit Hanuman Mandir Prabhatpheri
इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में चार दिन से जारी रणजीत अष्टमी महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार सुबह पांच बजे प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में भक्त बाबा रणनजीत हनुमान के दर्शनों के लिए उमड़े। दीवाली जैसा माहौल नजर आया।
 
 रणजीत अष्टमी महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को 51 हजार रक्षासूत्रों को मंत्र ध्वनि के बीच अभिमंत्रित किया गया। रणजीत हनुमान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। विग्रह मूर्ति की विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद महाआरती की गई। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रभातफेरी के स्वरूप में बदलाव किया गया है।
मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रणजीत हनुमान भ्रमण पर तो निकाली गई लेकिन यात्रा मार्ग छोटा किया गया। कई भक्तों ने यात्रा में शामिल होने की बजाय सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभातफेरी की लाइव दर्शन किए। यात्रा मार्ग पर लोग सड़क के आस-पास खड़े रहे और दर्शन किए। यात्रा मंदिर से महूनाका, अन्नपूर्णा मंदिर, नरेंद्र तिवारी मार्ग से पुन: मंदिर पर आकर समाप्त हुई।
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन के खौफ के चलते सेंसेक्स 400 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी भी 16,900 से नीचे