बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. CPR training for policemen
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (01:58 IST)

पुलिसकर्मियों को सीपीआर का प्रशिक्षण और व्याख्यान

CPR training to policemen
इंदौर। RHCCMES एवं युवा पत्रकार एकता मंच द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए हंसदास मठ इंदौर में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज करीब 200 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। तत्पश्चात संस्था द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। 
 
इस अवसर पर मौजूद मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर एवं प्रसिद्ध मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रामगुलाम राजदान ने कहा कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा शिविर में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा क्योंकि वे जनता के बीच में रहते हैं। ऐसे में वे आपात स्थिति में लोगों की मदद कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में शिक्षकों एवं अन्य लोगों को भी इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
 
इंडेक्स कॉलेज के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि कार्डियक अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर समाज में और भीहैल्पिंग हैंड की जरूरत है। इससे हृदयरोग से जुड़ी दुर्घटनाओं को कम कम करने में मदद मिलेगी। संस्था परिचय विजय राठौर ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति हाड़ा एवं संगीता सिंह ने दिया। 
इस अवसर पर 'हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद' विषय पर आयोजित व्याख्यान में महामंडलेश्वर रामनाथ जी महाराज (भर्तृहरि आश्रम, उज्जैन) एवं योगेशनाथ जी महाराज (उज्जैन) अपने विचार रखे। संतों ने इस अवसर पर सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।