• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Bike thief beaten up in Indore
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (21:35 IST)

Indore : इस तरह पकड़ाया बाइक चोर, जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

Indore : इस तरह पकड़ाया बाइक चोर, जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल - Bike thief beaten up in Indore
Indore News : इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बाइक की चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक चोर ने पहले बाइक चुरार्इ और उसके बाद उसकी सर्विसिंग कराने शोरूम पहुंच गया। लेकिन बदकिस्‍मत से इसी बीच शोरूम के कर्मचारियों ने बाइक को तुरंत पहचान लिया और बाइक की सूचना उसके मालिक को दे दी। बाद में बाइक मालिक ने चोर की जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
खबरों के अनुसार, शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक चोर ने पहले बाइक चुरार्इ और उसके बाद उसकी सर्विसिंग कराने शोरूम पहुंच गया। लेकिन बदकिस्‍मत से इसी बीच शोरूम के कर्मचारियों ने बाइक को तुरंत पहचान लिया और बाइक मालिक को उसकी सूचना दे दी। बाद में बाइक मालिक ने चोर की जमकर पिटाई कर दी।
बाइक मालिक ने बाइक चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी और शोरूम कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी थी। पुलिस ने चोरी की गई बाइक को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour