• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore traffic Indore News indore police traffic
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (19:02 IST)

न पड़ें शॉर्ट कट के चक्कर में, प्राण पड़ सकते हैं संकट में, इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे भेजा यमराज का संदेश

Indore traffic
शहर में सुगम, सुरक्षित और सुखद यातायात के लिए वाहन चालकों को लगातार पुलिस जागरूक करने का काम कर रही है। बुधवार को नियम तोडने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने सबक सिखाया। रॉन्‍ग साइड चलने वालों को लौटाया और वाहन चालकों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की सीख दी।

इस दौरान पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक किया गया। इसके बाद शेखर सेंट्रल, गीता भवन की तरफ से आने वाले रॉन्‍ग साइड चलने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान यमराज का संदेश देते हुए पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को नियमों का महत्व बताने के लिए श्रमदान करवाया गया। कई वाहन चालक यमराज को देखकर दूर से ही पलट गए।

इस जागरूकता कार्यक्रम के परिणामस्वरूप पलासिया से गीता भवन की ओर का यातायात सुचारू रूप से चल सका। मुहिम के दौरान सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी, एजुकेशन विंग की टीम सहित स्टाफ भी उपस्थिति रहा। नटराज थिएटर ग्रुप एण्ड फ़िल्म प्रोडक्शन की टीम से निष्ठा मौर्य, आयुष शर्मा (यमराज) आदि मौजूद रहे। आगे भी शहर के विभिन्न चौराहा, मॉल आदि क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान न पड़ें शॉर्ट कट के चक्कर में, प्राण पड़ सकते हैं संकट में जैसे नारों से लोगों को जागरूक करने का काम किया।

पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सहायक पुलिस आयुक्त हिन्दू सिंह मुवेल, निरीक्षक अमिता सिंह की उपस्थिति थे।
Edited By: Navin Rangiyal