होली के सेलिब्रेशन के बीच कहीं आपके पेट्स ना हो जाएं परेशान, ऐसे रखिए अपने पालतू का खयाल
Pet Care Tip on Holi: यूं तो होली रंगों और खुशी का त्यौहार है लेकिन इस त्यौहार पर पेट ऑनर्स की चिंता की वजह भी नजरअंदाज नहीं की जा सकती। यह सच है कि रंग हमारे जीवन में खुशियां और उत्साह लाते हैं लेकिन यही रंग पालतू जानवरों के लिए परेशानी का सबब भी बनते हैं। होली के समय पेट्स को सांस की बीमारी आम होती है इसके अलावा कलर और स्प्रे से होने वाला इन्फेक्शन और एलर्जी भी पालतू जानवरों के लिए मुसीबत बन सकते हैं । आइए आज इस आलेख में हम आपको बताते हैं की होली के दौरान अपने पेट्स को आप कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
होली पर अपने पेट्स का ऐसे रखें ख्याल
सेफ जगह पर रखें
होली के समय अगर आपके घर में रंग खेलने के लिए मेहमान आते हैं तो अपने पेट्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें किसी ऐसी जगह या कमरे में रखें जहां रंग नहीं खेले जा रहे हैं। कुछ डॉग्स और कैट्स की ब्रीड्स को हल्के से रंगों से भी गंभीर इंफेक्शन हो सकता है उनकी आंखें और त्वचा रंगों में मौजूद केमिकल्स को सहन नहीं कर पाती। इसलिए जरूरी है कि आप उन्हें रंगों से दूर ही रखें।
मीठी चीजों से रखें दूर
हमारे देश में कोई भी त्यौहार बिना मीठे पकवान के नहीं मनाया जाता होली भी उन्हीं में से एक त्यौहार है इस दिन तरह-तरह के मीठे भगवान और व्यंजन बनाए जाते हैं यदि आप लाड प्यार में अपने पेट को मीठी चीज खिलाते हैं तो इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पेट्स को मीठे से एलर्जी होती है और उन्हें नुकसान भी हो सकता है। जहां तक हो सके उन्हें कुछ भी मीठा खाने के लिए ना दे।
रंगों से रखें दूर
पालतू जानवरों पर रंगों का इस्तेमाल न करें। इससे उनकी त्वचा पर चकत्ते, और आंखों पर भी बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में उन्हें गली-मोहल्ले या होली पार्टी में लेकर जाने की भूल बिल्कुल भी न करें। इससे उन्हें एलर्जी, सांस लेने में तकलीफ और सीने में जलन की शिकायत हो सकती है।
रखें इस बात का ख्याल
अगर आपके घर में भी पालतू कुत्ता या बिल्ली है, तो उन्हें कुछ वक्त के लिए सुरक्षित जगह पर ही रखें, लेकिन अगर गलती से भी उनके चेहरे पर रंग लग जाए, तो जहां तक संभव हो इसे पेट सोप से तुरंत साफ कर दें। इस बात का ध्यान रखें कि इन रंगों को हटाने के लिए उनकी बॉडी पर किसी तरह का डिटर्जेंट, स्पिरिट या अल्कोहल का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा उन्हें भूलकर भी भांग या ठंडाई देने की गलती न करें, और किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।