गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 3 people found infected with swine flu in Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जून 2022 (17:52 IST)

इंदौर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, एक महिला समेत 3 लोग संक्रमित

इंदौर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, एक महिला समेत 3 लोग संक्रमित - 3 people found infected with swine flu in Indore
इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने के बाद इंदौर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग को जिले में एच1एन1 संक्रमण के 3 मरीज मिले हैं, जिनमें एक महिला शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बुधवार को बताया, स्वाइन फ्लू के तीनों मरीज स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि तीनों मामलों के साथ ही जिले में इस साल एच1एन1 संक्रमण मिलने की शुरुआत हो गई है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के तीनों मरीजों के घरों के आसपास सर्वेक्षण कराया है और अब तक उनके संपर्क में आए किसी भी शख्स में एच1एन1 संक्रमण नहीं मिला है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Android यूजर्स सावधान! सिर्फ एक गलती आपको कर सकती है कंगाल, जानिए कैसे बचें