मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. new ermac 20 android malware steals accounts wallets from 467 apps
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जून 2022 (18:03 IST)

Android यूजर्स सावधान! सिर्फ एक गलती आपको कर सकती है कंगाल, जानिए कैसे बचें

Android यूजर्स सावधान! सिर्फ एक गलती आपको कर सकती है कंगाल, जानिए कैसे बचें - new ermac 20 android malware steals accounts wallets from 467 apps
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी भरी खबर है। खासकर एंड्राइड यूजर्स के लिए साइबर एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि एक काफी खतरनाक मैलेवयर आया है। यह मैलेवेयर आपके बैंक अकाउंट की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। ये आपके बैंक की डिटेल्स को चोरी कर आपको बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। 
 
ये मैलवेयर नया नहीं है। ये वर्ष 2021 में मिले बैंकिंग Trojan का अपग्रेडेड वर्जन है। यह फिर से एक्टिव हो गया है। Cyble Research Labs ने रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ERMAC का अपग्रेडड वर्जन ERMAC 2.0 ने 467 एप्लीकेशन को टारगेट किया है। इन एप्लीकेशन को क्रेडेंशियल थेफ्ट के लिए टारगेट किया गया। 
 
ERMAC 2.0 मैलवेयर Android फोन्स के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है।  जैसे ही कोई यूजर जाने-अनजाने में इसको किसी फ्रॉड वाले ऐप के जरिए इंस्टॉल करता है। उससे 13 तरह की परमिन्स मांगी जाती है। 
 
अगर ये परमिशन यूजर्स देते हैं तो यूजर के डिवाइस का पूरा कंट्रोल फ्रॉडस्टर के पास पहुंच सकता है।  अधिकतर यूजर्स ऐप डाउनलोड होने के बाद इन परमिशन को ग्रांट कर देते हैं। इसमें SMS एक्सेस, कॉन्टैक्ट एक्सेस, सिस्टम अलर्ट विंडो क्रिएशन, ऑडियो रिकॉर्डिंग फुल स्टोरेज रीड के अलावा डिवाइस पर राइटिंग का भी एक्सेस शामिल होते हैं। 
 
बचाव के लिए रखें ये सावधानी : ऐप को हमेशा ऑफिशियल स्टोर से ही डाउनलोड करें। थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करने से बचें। प्ले स्टोर से भी किसी अनजान ऐप को डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें। ऐप के रिव्यू को जरूर पढ़ लें। मैसेज या ईमेल में मिले अनजान लिंक से रहें सावधान रहें। उन पर क्लिक न करें।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 185 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट