गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जून 2022 (18:04 IST)

सेंसेक्स 185 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

सेंसेक्स 185 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट - Bombay stock exchange
मुंबई। शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बिकवाली दबाव में बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 185 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,522.75 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच कच्चे तेल की ऊंची कीमत और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से भी बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 474.98 अंक तक नीचे चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,522.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान के निक्की में लाभ रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिलाजुला रुख था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत उछलकर 117.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,003.56 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल बोले- सत्येन्द्र जैन पर देश को होना चाहिए गर्व, मिलना चाहिए ‘पद्मविभूषण’