रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. कुंभ मेला में नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को जाएंगे
Written By भाषा
Last Modified: इलाहाबाद , शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013 (17:09 IST)

कुंभ मेला में नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को जाएंगे

Kumbh Mela News | कुंभ मेला में नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को जाएंगे
FILE
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को शाही स्नान के लिए इलाहाबाद में चल रहे कुंभ मेला जाएंगे।

सूत्रों ने अनुसार विश्व हिन्दू परिषद और संघ परिवार के करीबी कुछ हिन्दू संगठन कुंभ मेले में प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी पर चर्चा कर सकते हैं।

मोदी की यात्रा ऐसे समय हो रही है जबकि उनके समर्थन और विरोध में कई संत हैं और उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने की मांग जोरशोर से उठ रही है। हाला ही में धर्म संसद में भी कुछ संतों ने उनका समर्थन किया था।

विहिप नेता अशोक सिंघल पहले ही यह कह चुके हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने साधुओं को इस बारे में चर्चा किए जाने के मुद्दे पर कहा था कि यदि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर संत चर्चा नहीं करेंगे तो क्या हाफिज सईद करेगा।

मोदी की उम्मीदवारी को लेकर एनडीए का जदयू जैसा घटक परेशान है और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पार्टी के लोगों से इस बारे में चुप रहने को कहना पड़ा है। (एजेंसी)