• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. गुजरात दंगों में मृत हिन्दुओं का कुंभ मेले में पिंडदान
Written By भाषा
Last Modified: इलाहाबाद , शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013 (16:26 IST)

गुजरात दंगों में मृत हिन्दुओं का कुंभ मेले में पिंडदान

कुंभ मेला समाचार
FILE
गुजरात दंगों में मारे गए निरअपराध हिन्दुओं के मोक्ष के लिए 11 फरवरी को कुंभ के दौरान इलाहाबाद के संगम तट पर सामूहिक पिंडदान किया जाएगा।

पुरी गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी अधोसजानंद का कहना है कि गुजरात में कई निर्दोष हिन्दुओं की निर्मम हत्या की गई। उनकी मुक्ति के लिए 11 फरवरी को संगम पर 101 ब्राह्मण कई प्रमुख धर्माचार्यों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे सामूहिक पिंडदान करेंगे।

उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की चर्चा पर विरोध जताया। (भाषा)