• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By ND

मसालेदार सॉस

मसालेदार सॉस
ND

सामग्री :
2 कटोरी सिरका, 50 ग्राम लहसुन, 50 ग्राम हरा अदरक, 200 ग्राम किशमिश, 50 ग्राम लालमिर्च, 1/2 कटोरी चीनी, स्वादानुसार नमक।

विधि :
अदरक, साबुत लालमिर्च, लहसुन और किशमिश को थोड़े सिरके के साथ बारीक पीस लें। फिर बने हुए सिरके और चीनी को मिलाकर उबाल लें।

एक उबाल आ जाने पर उसमें पहले का पिसा मिश्रण मिला दें। अच्छी तरह उबल जाने पर उसे उतारें और छानकर सुरक्षित रखें। स्पाइसेज यानी मसालेदार सॉस तैयार है।