शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. coconut mocktail
Written By

करवा चौथ के दिन सरगी के बाद पीएं कोकोनट मॉकटेल, दिनभर नहीं लगेगी प्यास

करवा चौथ के दिन सरगी के बाद पीएं कोकोनट मॉकटेल, दिनभर नहीं लगेगी प्यास। coconut mocktail - coconut mocktail
करवा चौथ का व्रत बिना कुछ खाए, पानी पीए रखना होता है अत: आप सुबह सरगी के खाने के बाद नारियल पानी जरूर पीएं। इससे आपको दिनभर प्यास नहीं लगेगी। जानिए कोकोनट मॉकटेल कैसे बनाएं...
 
 
सामग्री : 200 मिली लीटर नारियल पानी (एकदम ठंडा), शकर का शीरा 5 मिली लीटर, शहद 5 मिली लीटर, 4-5 पुदीना पत्ती, आधा नीबू, आइस क्यूब।
 
विधि : सबसे पहले ब्लैंडर में नीबू का रस, शीरा, शहद, बर्फ और पुदीना पत्ती मिला कर महीन कर लें। फिर नारियल पानी मिलाकर ब्लैंड कर लें। अब गिलासों में डालकर ऊपर से आइस क्यूब डालें और कूल-कूल कोकोनट मॉकटेल सर्व करें।