सायबर आकाश के 'आजाद' परिंदे
ऋषि गौतम
मौका जश्न-ए-आजादी का है,लेकिन आजादी के 66 साल में ऐसा पहली बार होगा,जब देश की राजधानी पूरी तरह संगीनों के साये में होगी। सुरक्षा बलों की 8 कंपनियों के साथ 6 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था और एंटी-मिसाइल गन की तैनाती पहली बार दिखेगी 15 अगस्त के मौके पर। यह सबकुछ इसलिए,क्योंकि खुफिया एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली पर आतंकी खतरे की आशंका है। लेकिन इससे उलट सूचना क्रांति के इस युग में हमने एक और दुनिया बनाई है,इंटरनेट की दुनिया।
15
अगस्त की यह धूम मोबाइल एप्स से लेकर सोशल नेटवर्किग साइट्स तक पर मची हुई है। युवाओं के लिए हैप्पी इंडिपेंडेंस डे कहने का यह सबसे बढ़िया तरीका है। वे आजादी का जश्न ऑनलाइन मना रहे हैं।