भारत इस साल अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। भारत के इतिहास 15 अगस्त की तारीख बहुत महत्वपूर्ण है। करीब 200 साल ब्रिटिश सरकार से संघर्ष करने के बाद भारत को 1947 में आजादी मिली थी। यह दिन हर भारतीय के लिए बहुत खास होता है और साथ ही भरता में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। पूरा देश, देशभक्ति के रंगों में रंगा हुआ रहता है। आप भी इस स्वतंत्रता दिवस को खास बनाएं और दोस्तों के साथ ये खास independence day wishes शेयर करें....
1. सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
happy independence day 2023
2. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
4. गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा,
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
happy independence day
5. न पूछो ज़माने को
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
6. फना होने की इजाज़त ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब,
पूछ कर की नहीं जाती।
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
7. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
8. दें सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है!
happy independence day
9. सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहा जाती-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण वो भारत देश हमारा है।
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
10. लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं