रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. Fans fumed after Virat Kohli gobbles dinner after foxed by starc bouncer
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जून 2023 (15:44 IST)

14 रनों पर विकेट गंवा कर ड्रेसिंग रूम में विराट ने डिनर किया तो ट्विटर पर ट्रैंड हुआ चोकली

virat kohli
World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल WTC Final  में Australia ऑस्ट्रेलिया के लिए जो सबसे बड़ा विकेट था वह Virat Kohli विराट कोहली का था जो Mitchell Starc मिचेल स्टार्क ने एक बेहतरीन गेंद पर उनको उछाल से छका कर ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाला। तब भारत का स्कोर 71 रनों पर 4 विकेट हो गया था।

विराट कोहली मैदान से जाते वक्त तो खासे निराश दिखे लेकिन ड्रेसिंग रूम में कुछ देर बाद ही ईशान किशन के साथ बातचीत करते हुए डिनर करने लग गए । ऐसे में भारतीय फैंस उनसे खासे निराश हुए और माना कि मैदान की निराशा सिर्फ एक दिखावा थी और ट्विटर पर उन्हें चिढ़ाने के लिए चोकली ट्रैंड करने लग गए।

चाय से पहले ही भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया था। चाय के बाद भी भारत की समस्याएं कम नहीं हुईं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने प्रहार जारी रखा। दो चौकों के साथ 14 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी गिल की तरह ही ऑफ स्टंप की गेंद को छोड़ने की कोशिश में बोल्ड हुए। विराट कोहली (14) ने 31 गेंदें खेलकर पिच पर पांव जमाये, लेकिन स्टार्क की एक तीखी बाउंसर उनके दस्तानों से लगकर स्लिप के हाथों में चली गयी।

भारत के चार विकेट 71 रन पर गिरने के बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने टीम को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी को कुछ देर के लिये शांत किया। जडेजा 51 गेंद पर सात चौकों की मदद से 48 रन बनाकर अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। दिन का खेल खत्म होने से 15 मिनट पहले लायन ने भारत को बड़ा झटका देते हुए जडेजा को पवेलियन भेज दिया।