• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. Indian bowlers gets a much awaited breakthrough after four hundred balls
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (18:53 IST)

420 गेंदों बाद टूटी चौथे विकेट के लिए 285 रनों की स्मिथ और हेड की साझेदारी

420 गेंदों बाद टूटी चौथे विकेट के लिए 285 रनों की स्मिथ और हेड की साझेदारी - Indian bowlers gets a much awaited breakthrough after four hundred balls
India और Australia के बीच खेले जा रहे WTC Final का आज दूसरा दिन है। टीम इंडिया के लिए WTC Final के पहले दिन के पहले सत्र (1st Session) की शुरुआत ठीक हुई थी।  Mohammed Siraj ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा को शुन्य पर आउट कर वापस भेजा और फिर डेविड वार्नर जो कि धीरे धीरे घातक साबित होते दिखाई दे रहे थे, वे 43 रन बना कर Shardul Thakur की गेंदबाजी का शिकार हुए थे।

दूसरे सत्र (2nd Session) की पहली बाल पर ही Mohammed Shami ने मार्नस लाबुशेन को वापस भेजा लेकिन तबसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज, Steve Smith और Travis Head ने भारतीय गेंदबाजों को उन्हें आउट करने का एक भी मौका नहीं दिया था। दिन के अंत तक ट्रेविस सिर्फ 156 गेंदों में 146 रन बना चुके थे और स्टीव स्मिथ अपने शतक से केवल पांच दूर थे। पहला दिन खत्म होते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327-3 हो चूका था। यह दोनों बल्लेबाज 251 रनों की पार्टनरशिप कर चुके थे जिस से भारतीय दर्शको की जीत की आशाओं में कमजोरी दिखाई देने लगी थी।
दूसरे दिन भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के लगातार विकेट लेना बेहद ज़रूरी हो चूका था। भारतीय गेंदबाज ट्रेविस और स्टीव को आउट करने की हर तरह की कोशिश करते रहे लेकिन वे कोशिशें स्टीव और ट्रेविस को अपने माइलस्टोन तक पहुंचने से रोक नहीं पाई। ट्रेविस अपना 150 और स्टीव अपना शतक पूरा कर चुके थे।

लगातार कोशिशों के बाद 91.1 ओवर में सिराज को ट्रेविस का विकेट मिला। 25.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76-3 था, भारतीय टीम को चौथे विकेट के लिए लगभग 420 गेंदों का इंतजार करना पड़ा।ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच में चौथे विकेट के लिए 285 रनों की साझेदारी हुई जिसने भारतीय टीम को बहुत परेशान किया वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को मैच में बना दिया।

शतक बनाने के बाद ट्रैविस हेड WTC Final में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और स्टीव स्मिथ दूसरे। स्टीव ने भारत के खिलाफ अपना 9वां शतक भी पूरा किया जो जो रूट के साथ संयुक्त रिकॉर्ड है।