• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला टी-20 विश्व कप
  4. Smriti Mandhana terms her innings against Ireland as most hard fought one
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (19:31 IST)

सबसे मुश्किल परिस्थितियों में आई स्मृति मंधाना की सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी, जड़े 9 चौके और 3 छक्के

सबसे मुश्किल परिस्थितियों में आई स्मृति मंधाना की सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी, जड़े 9 चौके और 3 छक्के - Smriti Mandhana terms her innings against Ireland as most hard fought one
गक्बेरहा: भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ सोमवार को यहां महिला टी20 विश्व कप मैच में 87 रन की अपनी मैच जिताऊ पारी को अब तक की सबसे मुश्किल पारियों में से एक करार दिया।
 
जिस पिच पर दूसरे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे वहां स्मृति की 56 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से जीत कर लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
 
मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी स्मृति ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह अब तब की मेरी सबसे मुश्किल पारियों में से एक है। पिच मुश्किल थी लेकिन जिस गति से वे गेंदबाजी कर रहे थे और तेज हवा कारण परिस्थितियां और चुनौतीपूर्ण हो गयी थी।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक दूसरे से (सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा के साथ) कह रहे थे कि क्रीज पर बने रहने की कोशिश करनी चाहिये और अपनी लय बरकरार रखे। मुझे शुरू में रन बनाने में परेशानी हो रही थी। वह भी सही टाइमिंग के साथ शॉट नहीं लगा पा रही थी।’’
 
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी स्मृति की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘स्मृति ने रन बनाए जो हमारे लिए काफी अहम रहा। जब भी वह टीम को अच्छी शुरुआत देती है तो हम बड़े स्कोर तक पहुंच जाते हैं।’’
स्मृति मंधाना के कारण भारत आयरलैंड के खिलाफ पहुंच सकी 150 पार
 
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 87 रन की ताबड़तोड़ पारी से भारत ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप दो के अपने आखिरी लीग मुकाबले में सोमवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ  छह विकेट पर 155 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
 
वामहस्त बल्लेबाज मंधाना ने 56 गेंद की आकर्षक पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होने शेफाली वर्मा (24) के साथ पहले विकेट के लिए 62 और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी।
 
बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर शेफाली और हरमनप्रीत रन बनाने के लिए संघर्ष करती दिखी लेकिन स्मृति पर इसका कोई असर नहीं हुआ। शेफाली ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये जबकि हरमनप्रीत 20 गेंद की पारी में एक भी चौका लगाने में विफल रही।आयरलैंड के लिए लॉरा डेलेनी ने तीन जबकि ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने दो विकेट चटकाये। आर्लीन केली को एक सफलता मिली।
 
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। स्मृति और शेफाली ने शुरुआती 10 ओवर के अंदर 62 रन जोडे। शेफाली एक बार फिर अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रही। वह कप्तान डेलेनी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटी।
 
हरमनप्रीत जहां रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी वही स्मृति गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के साथ साथ दौड़ कर रन चुरा रही थी। उन्होंने लेग स्पिनर कारा मुर्रे पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
 
इसके बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए जॉर्जीना डेम्पसी के खिलाफ लगातार दो चौके लगाये। उन्होंने इस गेंदबाज के खिलाफ छक्का भी लगाया।डेनेली ने लगातार गेंदों पर हरमनप्रीत और ऋचा घोष (शून्य) को आउट कर मैच में आयरलैंड की वापसी करायी।
 
स्मृति पर हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ उन्होंने  केली के खिलाफ दो चौके जड़ने के बाद डेनेली के ओवर में चौका और छक्का लगाया।वह एक और छक्का लगाने की कोशिश में  प्रेंडरगस्ट की गेंद पर लपकी गयी। अगली गेंद पर दीप्ति शर्मा (शून्य) भी पवेलियन लौट गयी।
 
जेमिमा रोड्रिग्स ने आखिरी ओवर में दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। वह आखिरी गेंद पर स्टंप आउट हुई। उन्होंने 12 गेंद में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाये।(भाषा)
ये भी पढ़ें
INDvsAUS ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा एक और झटका, एश्टन एगर हुए टीम से बाहर